जनपद चम्पावत:-
चौकी चलथी कोतवाली चंपावत पुलिस टीम द्वारा 52 पाउच देशी मसालेदार शराब माल्टा (MALTA) के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक करने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में आज दिनांक 10.01.2026 को *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत के पर्यवेक्षण व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली चंपावत महोदय नेतृत्व में चौकी चलथी पुलिस टीम द्वारा चलथी पुल के पास मैंने रोड पर चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त - केदार सिंह पुत्र स्वर्गीय देव सिंह निवासी डोलाकंडा, चौकी चलथी, कोतवाली चंपावत, उम्र 55 वर्ष को 52(बावन )पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
*अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में सुंसगत धाराओं मेंअभियोग पंजीकृत किया गया है*
बरामदगी विवरण
1- कुल 52 पाउच (टैट्रा पैक )देशी मसालेदार शराब माल्टा
-: पुलिस टीम :-
01- SI राकेश कठायत, प्रभारी चौकी चलथी, चंपावत
02- कांस्टेबल 25 cp कमल नाथ
03- कांस्टेबल 152 CP कुलदीप
- कांस्टेबल चालक इशरारा हुसैन
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक – 10.01.2025

