कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में चम्पावत पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी है।
उक्त क्रम मे माननीय न्यायालय से जारी एन0बी0डब्लू0 वारण्टों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाकर आज दिनांक 05.01.2026 को जनपद चम्पावत के ** कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती अधिपत्र का निष्पादन कर 01वारण्टी अभियुक्त को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास टनकपुर से गिरफ्तार** कर आज माननीय न्यायालय पेश करवाया जा रहा है। अभियान निरन्तर जारी है।
नाम पता गिरफ्तार*”अभियुक्त
1- हरीश कुमार पुत्र लक्ष्मण राम निवासी एफसीआई रोड प्राथमिक स्कूल के पास वार्ड नं0 06 टनकपुर जनपद चंपावत
गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम –.
- अ0 उ0नि0 रवि चन्द्र जोशी कोतवाली टनकपुर
- हे0कानि0 रामलाल कोतवाली टनकपुर
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 05/1/2026

