सोमवार को जिला सभागार में जिला अधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराई|
कार्यक्रम के दौरान कुल 153 मामलों में शिकायत प्राप्त हुई जिनमें भू कटाव पेयजल आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएं फसल सुरक्षा रोजगार सड़क मार्ग विद्युत एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन वह अन्य से संबंधित मुद्दे सामने आए|
जनता मिलन के दौरान प्रेम सिंह निवासी ग्राम कम लेख मल्ल ने विद्युत बिल में गड़बड़ी की शिकायत जिला अधिकारी के समक्ष रखी जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके परिणाम स्वरुप रुपए 5533 का विद्युत बिल संशोधित होकर मात्र रुपए 157 किया गया|


