26 जनवरी की परेड के लिए चयनित यह बच्चे यूनिवर्सल ग्रीन पब्लिक स्कूल चंपावत के

26 जनवरी की परेड के लिए चयनित हो रखे हैं यह बच्चे यूनिवर्सल ग्रीन पब्लिक स्कूल चंपावत के बच्चे हैं

U C S S SCHOOL Champawat ke Republic day parade ke liye chaynit ncc ke teeno cadets ka D M house mei DM sir Champawat ke saath Lunch.

यूनिवर्सल ग्रीन पब्लिक स्कूल, चंपावत के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है कि विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों का चयन 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता के लिए किया गया है। यह चयन बच्चों की मेहनत, अनुशासन, प्रतिभा और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। राष्ट्रीय स्तर के इस भव्य आयोजन में भाग लेकर ये छात्र न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे चंपावत जनपद का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *