जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धूरा आदरणीय श्री सुंदर सिंह बोहरा जी द्वारा महाविद्यालय को हारमोनियम तबला मंजीर व चिमटा भेंट किया

आज दिनांक 23_12_ 2025 को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धूरा आदरणीय श्री सुंदर सिंह बोहरा जी द्वारा महाविद्यालय को हारमोनियम तबला मंजीर व चिमटा भेंट किया गया श्री सुंदर सिंह बोहरा जी के समक्ष वाद्य यंत्रों की मांग रखी गई थी जो मांग को सहृदय शिकार करते हुए उन्होंने तुरंत मांग को पूर्ण किया इसी क्रम में आज उन्होंने महाविद्यालय को वाद्य यंत्र भेट किये पूर्व में भी श्री सुंदर सिंह बोहरा जी द्वारा महाविद्यालय को समतलीकरण करने झाड़ियां कटान वह अन्य साफ सफाई nss के बर्तन वह विद्यालय प्रारंभ के समय 2007 2008 में पुस्तकालय हेतु ₹25000 विद्यालय को पुस्तकों के क्रय करने हेतु प्रदान कर के विद्यालय को सहयोग प्रदान किया गया था श्री सुंदर सिंह बोहरा जी की जितनी ही प्रशंसा की जाए उतनी कम है उनकी प्रशंसा करते हुए प्रोफेसर अंजली दिक्षित प्राचार्य द्वारा उनको धन्यवाद दिया गया वह अपेक्षा की गई की सदैव विद्यालय के विषय में आपका सहयोग अनुकरणीय रहेगा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 संजय कुमार ने बताया कि श्री सुंदर सिंह बोहरा वर्ष 2016-17 से ही इस महाविद्यालय परिवार से जुड़े हुए हैं और जब भी कभी किसी सहयोग की अपेक्षा की गई इन्होंने सदैव उससे ऊपर विद्यालय परिवार को दिया वह अपने वचनों को को पूर्ण किया श्री सुंदर सिंह बोहरा जी के इस अपार सहयोग के लिए महाविद्यालय इनका हृदय से आभार व्यक्त करता है श्री सुंदर सिंह बोहरा जी के साथ श्री दीपक बोहरा प्रधानाचार्य छतकोट श्री प्रकाश चंद्र जोशी समाजसेवी श्री अर्जुन सिंह बोहरा समाजसेवी श्री गणेश सिंह बोहरा समाजसेवी श्री कमल सिंह बिष्ट समाजसेवी साथ रहे विद्यालय में डॉक्टर अर्चना वर्मा डॉ अतुल कुमार मिश्रा श्री संजय कुमार गंगवार श्री हरिश चन्द् ओझा श्री हरीश जोशी श्री दशरथ सिंह बोहरा आदि उपस्थित रहे व सुंदर सिंह बोहरा जी की क्षेत्र के प्रति व समाज के प्रति वह बच्चों के प्रति अन्य गतिविधियों के प्रति ऐसी भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल को विकास जनता की आवाज सलाम करता है🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *