जनपद चम्पावत
जनपद चंपावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है
कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक अभियुक्त को किया 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया** *
*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 02.01.2026 को जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत *कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम* द्वारा *श्री चेतन रावत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर* के निर्देशन में *इमली पड़ाव डिग्री कॉलेज के पास टनकपुर* में सघन चैकिंग अभियान के दौरान *अभियुक्त प्रभात जोशी पुत्र रामदत्त जोशी, निवासी छतार, कुलैठी, जनपद चम्पावत, उम्र 31 वर्ष को 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया*।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण*
1- 4.85 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम**-
01- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत कोतवाली टनकपुर
02- हे0कानि0 91 कमल कुमार कोतवाली टनकपुर
03- हे0कानि0 140 प्रकाश सिंह कोतवाली टनकपुर
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 03/01/2026

