बाराकोट तहसील में अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, पोकलैण्ड मशीन जब्त

बाराकोट तहसील में अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, पोकलैण्ड मशीन जब्त
तहसीलदार बाराकोट श्री भीम कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील बाराकोट अंतर्गत राजस्व निरीक्षक बाराकोट, राजस्व उप निरीक्षक बाराकोट एवं राजस्व उप निरीक्षक दयारोली द्वारा ग्राम–बौतड़ी, सरयू नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सरयू नदी के किनारे पीले रंग की पोकलैण्ड मशीन को अवैध खनन करते हुए पाया गया। राजस्व टीम को नदी में उतरते हुए देखकर पोकलैण्ड मशीन का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उक्त खनन पट्टे की देखरेख कर रहे संबंधित व्यक्ति से पोकलैण्ड मशीन द्वारा किए जा रहे खनन तथा वैध अभिलेखों के संबंध में पूछताछ किए जाने पर वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।

मौके के निरीक्षण में पाया गया कि पोकलैण्ड मशीन द्वारा आर०बी०एम० खनन किए जाने से 03 गड्ढे बनाए गए हैं। निरीक्षण के समय खनन किया गया आर०बी०एम० मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया तथा खनन क्षेत्र में सीमा स्तम्भ भी स्थापित नहीं पाए गए।

उक्त कृत्य खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की संबंधित धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर अवैध खनन में संलिप्त पोकलैण्ड मशीन को नियमानुसार जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *