दो कांस्य पदक विजेता कु. दिया को जिलाधिकारी ने किया सम्मानितसोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज लोहाघाट की बी.ए. की छात्रा कु. दिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स की 10,000 मीटर एवं 5,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अर्जित कर महाविद्यालय, परिवार तथा जनपद का नाम रोशन किया।इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज जिला सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल तथा लोक निर्माण विभाग की एई प्रियंका चौहान द्वारा कु. दिया को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दिया के पिता महेश राम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनकी पुत्री की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने कहा कि दिया की यह सफलता निरंतर परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है तथा यह अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कु. दिया भविष्य में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाएंगी।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कु. दिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
दो कांस्य पदक विजेता कु. दिया को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

