संवेदना और समाधान—वृद्ध महिला की पुकार पर जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे

संवेदना और समाधान—वृद्ध महिला की पुकार पर जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौके परजनता मिलन में संवेदनशील पहल—जिलाधिकारी ने वृद्ध महिला के क्षतिग्रस्त आवास का किया स्थल निरीक्षणजनता मिलन कार्यक्रम के दौरान गौरल चौड़ निवासी वृद्धा श्रीमती आनंदी देवी अपनी आवास संबंधी शिकायत लेकर पहुँचीं। उन्होंने अपनी पीड़ा साझा करते हुए भावुक स्वर में जिलाधिकारी को कहा—“आप जिलाधिकारी नहीं, मेरे छोटे भाई हो,” और अपने क्षतिग्रस्त आवास की स्थिति स्वयं आकर देखने का आग्रह किया। उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने देर शाम उनके आवास पर पहुँचने का आश्वासन दिया।निर्धारित समय पर जिलाधिकारी श्री कुमार स्वयं श्रीमती आनंदी देवी के घर पहुँचे और क्षतिग्रस्त आवास का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धा सहित अन्य लोगों से उनकी समस्या सुनी। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए आवास की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि वृद्धा को शीघ्र राहत मिल सके।इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा दसवीं में अध्ययनरत कु. अक्षिता गोस्वामी एवं उनकी बहन से भी संवाद किया। उन्होंने दोनों बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर अवगत कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उनकी इच्छा अनुसार उन्हें स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए श्री अंकित आर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *