जनसेवा शिविर से पूर्व आयुष विभाग द्वारा योग सत्र का आयोजन
न्याय पंचायत देवीधूरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, रीठाखाल में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत आयोजित बहुद्देशीय जनसेवा शिविर के अवसर पर, एक ओर जहाँ ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला, वहीं दूसरी ओर आयुष विभाग के तत्वावधान में शिविर स्थल पर योग सत्र का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया गया।
योग सत्र में योग प्रशिक्षक श्री हेम जोशी द्वारा सरल एवं उपयोगी योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, जिससे ग्रामीणों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान योग सत्र के आयोजन से ग्रामीणों में योग एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति सकारात्मक संदेश के साथ साथ नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस योग सत्र में बड़ी संख्या में युवा, वृद्ध एवं ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।




