मीडिया सेल चंपावत की तत्परता का परिणाम, बैग स्वामी को मिला खोया सामान**
सेवा और विश्वास की मिसाल बना मीडिया सेल चंपावत*
दिनांक 31.12.2025 को टनकपुर से पिथौरागढ़ जाते समय एक यात्री का सूटकेस बैग रास्ते में कहीं गिर गया, जिसकी सूचना मीडिया सैल चंपावत को दी गई।
🔹सूचना प्राप्त होते ही मीडिया सैल चंपावत द्वारा त्वरित एवं सतत प्रयास किए गए। मीडिया सैल की सक्रियता एवं समन्वय के परिणामस्वरूप सूटकेस को खोजकर मनोज बडोला निवासी लोहाघाट के सहयोग से आज दिनांक 06.01.2026 को सूटकेस स्वामी को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया
🔹अपना खोया हुआ सूटकेस बैग सुरक्षित पाकर बैग स्वामी द्वारा मीडिया सैल चंपावत व चंपावत पुलिस का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए THANKU MEDIYA CELL कहा गया।
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत
दिनांक 6.1.2026

