थाना पाटी व थाना तामली पुलिस टीम द्वारा आम जनमानस के बीच चलाया जन जागरुकता अभियान
श्री अजय गणपति – पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी स्कूलों में छात्रों को साइबर सुरक्षा, रोड सेफ्टी, 112, 1930, गोरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस ऐप, bnss ,bns की जानकारी दिये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों / चौकी प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 06.01.2026 को थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा पाटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रीठा खाल में स्कूल के बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों व थाना तामली पुलिस टीम द्वारा ग्राम रुइया, कफलता,गुरना में जाकर वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध,नशा मुक्ति, डिजिटव अरेस्ट,यातायत के नियम, रोड़ सेफ्टी, नए कानून, उत्तराखण्ड पुलिस एप सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
📌नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
📌साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक से बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक किया गया।
📌साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930/1933 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
📌आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट/सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के बारे में बताया गया।
📌नवीन कानूनों से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ साझा की गईं।
📌उत्तराखंड पुलिस ऐप के उपयोग, लाभ एवं आपात स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत
दिनाँक-06.01.2026




