जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” — मंच में आयोजित बहुद्देशीय जनसेवा शिविर से 1997 से अधिक ग्रामीण ने किया प्रतिभाग

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” — मंच में आयोजित बहुद्देशीय जनसेवा शिविर से 1997 से अधिक ग्रामीण ने किया प्रतिभाग

जनपद चम्पावत की न्याय पंचायत दुबड़जैनल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, मंच में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत एक भव्य बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती ने की।

शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत 116 से अधिक शिकायत पत्रों में से 105 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएँ प्रदान की गईं। चिकित्सा विभाग द्वारा 698, पशुपालन विभाग द्वारा 754, आयुष/होम्योपैथी द्वारा 157, डेयरी विभाग द्वारा 52, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 96, पंचायती राज द्वारा 28, ग्रामीण विकास द्वारा 26, महिला एवं बाल विकास द्वारा 23, सहकारिता द्वारा 19, कृषि द्वारा 16, उद्यान व मत्स्य द्वारा 15-15, सेवायोजन द्वारा 15, श्रम द्वारा 9, समाज कल्याण द्वारा 6, खाद्य पूर्ति द्वारा 7, ऊर्जा विभाग द्वारा 2 तथा बैंकिंग सेवाओं के अंतर्गत 4 ग्रामीणों को लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त 38 लोगों का आधार पंजीकरण/संशोधन किया गया।

शिविर में रक्त जाँच, आधार संशोधन, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड सेवाएँ, पेंशन, प्रमाण-पत्र आवेदन (163 से अधिक), स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि इनपुट वितरण, स्वरोजगार प्रशिक्षण, सहकारी योजनाओं की जानकारी एवं पशु स्वास्थ्य सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक बालिका जन्मोत्सव मनाकर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रदर्शनी लगाई।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा, उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार, खंड विकास अधिकारी श्री अशोक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *