योगेश जोशी जी द्वारा अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे बाराकोट से तल्ला बापरु की ओर जा रही ऑल्टो कार (UK 03 TA 2143) कैलाड़ी विद्युत पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अमित शर्मा एवं विक्रम सिंह बिष्ट, गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही युवा साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया गया और गहरी, दुर्गम खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस को बार-बार कॉल के बावजूद समय पर सेवा नहीं मिल सकी, जिस कारण घायलों को लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया।लोहाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद अमित शर्मा को चंपावत रेफर किया गया, जहां सीटी स्कैन के उपरांत बेहतर उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा गया। दूसरे घायल विक्रम सिंह की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। 108 सेवा की इस गंभीर लापरवाही को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है।रेस्क्यू में विजय नाथ, सूरज बिष्ट, सोनू चौधरी, ललित मोहन, राहुल जोशी, शुभम बिष्ट, हिमांशु नाथ, हिमांशु जोशी, सौरभ नाथ, धीरज सिंह सहित सभी युवा साथियों का सराहनीय योगदान रहा एवं उपचार के समय पप्पू वर्मा जी एवं अन्य साथी भी उपस्थित रहे ।

