अपर सचिव मनमोहन मैनाली का दूरस्थ गांवों व पर्यटन स्थलों में दो दिवसीय जनसंपर्क व चौपाल कार्यक्रममाननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत के दूरस्थ ग्राम डांडा, ककनई, कठोल सहित पर्यटन क्षेत्र श्यामलाताल, सुखीढांग में अपर सचिव, माननीय मुख्यमंत्री श्री मनमोहन मैनाली द्वारा 03 एवं 04 जनवरी को 02 दिवसीय भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विभिन्न ग्रामों में चौपाल एवं जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, मांगपत्रों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया तथा स्थानीय जनसमस्याओं के समाधान हेतु त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। कार्यक्रम के दौरान रात्रिकालीन प्रवास ग्रामीण क्षेत्र में ही किया गया।भ्रमण के पहले दिन सुखीढांग क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर संवाद किया गया। स्थानीय जनता से योजनाओं के प्रति अनुभव एवं उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए। ग्राम सभा चौड़ाकोट में युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया गया। डांडा क्षेत्र में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों द्वारा एएनएम की नियमित उपस्थिति, धूरा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर,फेंसिंग व्यवस्था, पशुपालन सेवाएं,सड़क, पेयजल एवं शिक्षा सुदृढ़ीकरणसंबंधी मांगें रखी गईं। इन सभी बिंदुओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। 08 जनवरी को डांडा–ककनई में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने हेतु संबंधित विभाग से वार्ता कर संस्तुति की गई, जिससे पशुपालकों को गांव स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।साथ ही डांडा ककनई एवं दुर्गा पीपल क्षेत्र में जी-राम-जी योजना के अंतर्गत आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु प्रयास किए गए।कठोल से लगभग 04 किमी पैदल यात्रा कर प्रसिद्ध ब्यानधूरा मंदिर में दर्शन कर मंदिर समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों हेतु धन्यवाद व्यक्त करते हुए मंदिर क्षेत्र को रोप-वे एवं पूर्ण सड़क संपर्क से जोड़ने के सुझाव रखे, जिस पर शासन स्तर पर व्यापक योजना पर कार्य किए जाने का आश्वासन दिया गया।दूसरे दिन पर्यटन क्षेत्र श्यामलाताल में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशन में चल रहे सौंदरीकरण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर विवेकानंद आश्रम में स्वामी जी, स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों के साथ आश्रम के इतिहास तथा क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता है कि हर गांव तक विकास पहुंचे और हर समस्या का समयबद्ध समाधान हो। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री अशोक अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सुंदर सिंह बोहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा बोरा, ग्राम प्रधान डांडा किशोर राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जगदीश मेहरा, पूर्व प्रधान मोहन सिंह रावत, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।




