प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार व उनकी दूरगामी सोच के अनुरूप जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत आज 20.12.2025 को ग्राम सभा खरककारकी में इसका आयोजन किया गया जिसमें हमारे जिले के ऊर्जावान जिला अधिकारी महोदय जो की बहुत ज्यादा इस कार्यक्रम में परिश्रम कर रहे हैं और जनता की जो भी समस्या है उसका तुरन्त निदान कर रहे हैं और हमारे ब्लॉक की ऊर्जावान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा जी जिनका सहयोग हर कार्यक्रम में सबसे ऊपर रह रहा है और हमारे ब्लॉक के वीडियो सर श्री अशोक अधिकारी जी जो कि हर कार्यक्रम में अपनी जो भूमिका निभा रहे हैं उसके लिए शब्द कम है जिन्होंने रमेला से आए हुयी वृद्ध महिला को को जिलाधिकारी द्वारा आपदा राहत कोष से भवन देने पर जमीन संबंधी समस्या को हल कर दिया और अपने द्वारा ही वृद्ध महिला को जरूरत के हिसाब से अपनी ही गृह क्षेत्र में जमीन देने का निर्णय दिया इस मानवीय सोच और प्रेरणादायक पहल के लिए आपका हृदय से धन्यवाद और भाजपा के जिला अध्यक्ष गोविंद सामंती जी जो कि कार्यक्रम को जगह-जगह पर दिशा निर्देशित कर रहे हैं और ऐसे ही अन्य जो भी विभाग आ रहे हैं या जो भी अधिकारी हैं और जो भी इस कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उन सभी का सहयोग प्रार्थनीय है और आज जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत जनसेलाब बहुत ज्यादा उमडा हुआ था जिसमें कई लोगों ने अपनी परेशानियां रखी और बहुत सी परेशानियां वहीं पर तुरन्त निदान की गई और इस प्रोग्राम का मकसद ही यही है कि जन-जन की जो भी समस्या है और जो गांव-गांव की समस्याएं हैं वह सरकार आपके द्वारा में आकर ही आप लोगों की समस्याओं का निदान करे तो आप सभी लोगों से गुजारिश है इस प्रोग्राम के तहत आप अपनी भागीदारी निभाएं और आप लोगों के जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को जनता दरबार के माध्यम से या इय प्रोग्राम के माध्यम से विभागों तक पहुंचाएं वह उसका निदान पाएं







आपका अपना कमल भंडारी विकास जनता की आवाज
🙏🙏🙏🙏
💐💐💐💐

