आज श्रीमती रजनी अधिकारी जी के द्वारा चंपावत में खुले नये ब्रांडेड लेंसकार्ट शोरूम का उद्घाटन किया गया वह जो वहां पर सुविधाएं हैं उन सुविधाओं को देखा गया और उनके द्वारा कहा गया कि क्षेत्र की जो भी आम जनता है वह इन चीजों का जो उपयोग करते हैं वह आए और अपने जरूरतमंद प्रोडक्टों को इस्तेमाल करें और उनके साथ लेंसकार्ट के सारे कर्मचारी उपस्थित रहे और एक बार शॉप में जाएं विजिट करें नियर विशाल मेगा मार्ट कैनरा बैंक के पास चंपावत




