मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिसश्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के कुशल नेतृत्व में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*🚨 *चम्पावत पुलिस की घातक गेंदबाजी पर नशा तस्कर क्लीन बोल्ड 02.046 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर (अभियुक्त) गिरफ्तार* *श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यावही किए जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रभारी एसओजी को आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 04.01.2026 को *वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदया टनकपुर* के निर्देशन में *प्रभारी एसओजी श्री कमलेश भट्ट व उ0नि0 निर्मल सिंह लटवाल थाना बनबसा के नेतृत्व* में एसओजी टीम एंव बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैकिंग के दौरान *धनुष पुल सें चांदनी दोधारा नेपाल* जाने वाले जंगल मार्ग पर *अभियुक्त हसमत अली उर्फ मझले पुत्र स्व0बाबू निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 03 थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 47 वर्ष* के कब्जे से *2.046 किलोग्राम अवैध चरस* बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त द्वारा पूछताछ में उक्त बरामदा चरस राजेन्द्र निवासी महेन्द्रनगर, नेपाल से लेकर आना व खटीमा निवासी अपने पार्टनर को देना बताया। पूछताछ में अभियुक्त व उसके पार्टनर द्वारा छोटी छोटी मात्रा में चरस बेचने का काम करना बताया। *प्रचलित कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के आदेशानुसार भारी मात्रा में चरस बरामदगी के सम्बन्ध में फॉरवर्ड व बैकवर्ड लींकेज का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही आवश्यक साक्ष्य संकलन कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। ♦ अभियुक्त का नाम व पता हसमत अली उर्फ मझले पुत्र स्व0बाबू निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 03 थाना खटीमा जिला उ0सि0नगर उम्र 47 वर्ष♦️*बरामदगी*2.046 kg अवैध चरस300 रू0 नगदमो0फोन ओप्पो 01 ड्राइविंग लाइसेंस♦️*आपराधिक इतिहास*अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली खटीमा, जनपद ऊधमसिंहनगर में पूर्व से ही अभियोग/मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। अभियोग के सम्बन्ध में जनपद ऊधमसिंहनगर व अन्य जनपदों से जानकारी प्रदान की जा रही है। 🚓 *गिरफ़्तारी टीम* 1- उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस0ओ0जी02-उ0नि0 निर्मल लटवाल थाना बनबसा 3- अ0उ0नि0 गणेश बिष्ट SOG4- HC मतलूब खान SOG5-HC तपेन्द्र जोशी SOG6- का0 मौ0 नासिर SOG7- का0 उमेश राज SOG8-का0 कुलदीप सिंह SOG9- का0 सूरज कुमार SOG10-का0 विक्रम सिंह चौकी धनुष पुल, थाना बनबसामीडिया सेलपुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावतदिनांक -05.01.2026
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिसश्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के कुशल नेतृत्व में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

