जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत के कक्षा आठवीं के प्रतिभाशाली छात्र श्री दीप सिंह बोहरा को SOAR (स्किलिंग फॉर एआई रीडिनेस) कार्यक्रम के अंतर्गत उनकी असाधारण उपलब्धि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
SOAR कार्यक्रम, स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत संचालित एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में सक्षम बनाना तथा उन्हें भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करना है। यह कार्यक्रम देशभर के युवाओं को एआई आधारित कौशल प्रदान कर समावेशी विकास को प्रोत्साहित करता है।
सम्मान समारोह के दौरान माननीय राष्ट्रपति महोदया ने कहा, “एआई एक बड़ा अवसर है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इसके लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचें।” यह सम्मान न केवल दीप सिंह बोहरा की बौद्धिक क्षमता को रेखांकित करता है, बल्कि ग्रामीण भारत की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का भी प्रतीक है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान समारोह आज प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से चयनित मेधावी विद्यार्थियों को एआई प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया, जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने दीप सिंह बोहरा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जनपद चम्पावत के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। यह उपलब्धि ग्रामीण युवाओं की अपार क्षमता को प्रदर्शित करती है तथा एआई जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती है। यह उपलब्धि न केवल दीप सिंह बोहरा के कठिन परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिभा का परिणाम है।
प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान दीप सिंह बोहरा की प्रतिभा, परिश्रम एवं नवाचार की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत सदैव ऐसी प्रतिभाओं को निखारने, प्रोत्साहित करने एवं आधुनिक तकनीकी कौशलों से युक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।


