237 करोड़ की लागत से बन रहे प्रदेश के प्रथम महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

237 करोड़ की लागत से बन रहे प्रदेश के प्रथम महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र स्थित छमनिया में लगभग 237 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, समयबद्धता तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।

जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं उनके बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने धूल-प्रदूषण से बचाव हेतु प्रतिदिन पानी का छिड़काव किए जाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान महिला स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड,वॉलीबॉल एवं अन्य खेल मैदान सहित खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर व एडमिन ब्लॉक की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे अगले वर्ष तक कॉलेज का संचालन प्रारम्भ करने की कार्ययोजना है इस हेतु किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने तहसीलदार लोहाघाट को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करें तथा प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, देरी या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *