श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत* द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध *सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नियमतः* आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकियों प्रभारी को आदेशित किया गया है।
उक्त क्रम मे दिनांक 05/01/26 को वाहन संख्या UK 04 TA 9731 के वाहन चालक खड़क सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम कोट कोतवाली पंचेश्वर को प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना लोहाघाट मय हमराहीयान द्वारा दौराने वाहन चैकिंग वाहन चालक का एल्कोमीटर से टेस्ट किए जाने पर शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई वाहन को सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
*अपील*- नशे में वाहन चलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्की यह स्वयं व दूसरों की जान को खतरे में डालता है चम्पावत पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि नशा करके वाहन न चालाये यातायात नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यातायात में संहयोग करें।
*पुलिस टीम*
1.SHO अशोक कुमार थाना लोहाघाट
2.SI हेमंत सिंह
3.अपर उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी
4.अपर उ0निरी0 संजय जोशी मय हमराही
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत

