नशा मुक्त जीवन, साइबर जागरूकता एवं खेल भावना का दिया गया संदेश
आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, चम्पावत के अध्यक्षता में चम्पावत पुलिस द्वारा पुलिस लाइन चम्पावत में पुलिस एवं जनपद के समस्त मीडिया बंधुओं के मध्य एक 20 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना से परिपूर्ण रहा।
मैत्री मैच के आयोजन का मुख्य उद्देश्य—
📌समाज में नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना
📌आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्क करना
📌युवाओं को खेलकूद एवं स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना
🔹मैच में चम्पावत पुलिस टीम द्वारा प्रथम पारी (फर्स्ट इनिंग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम द्वारा 20 ओवर में 147 रन बनाए गए।
इस प्रकार चम्पावत पुलिस टीम द्वारा यह मैच 67 रनों से जीत गया।
उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए कौशल उप्रेती को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।*
🔹इस आयोजन के माध्यम से पुलिस एवं मीडिया के बीच आपसी समन्वय, सौहार्द एवं सकारात्मक सहभागिता को प्रोत्साहन मिला। चम्पावत पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के खेल व सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते रहेंगे।
चम्पावत पुलिस – सेवा, सुरक्षा एवं विश्वास।
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत दिनांक 03.01.2026







