वन संपदा को क्षति पहुँचाने के मामले में H2 (POR) जारी, जांच जारीदेवदार हमारी धरोहर, संरक्षण में जनसहयोग आवश्यक — जिलाधिकारीउप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO फॉरेस्ट) श्री सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहाघाट के भेड़खान क्षेत्र में गर्डल किए गए देवदार के पेड़ों का नियमानुसार ट्रीटमेंट कर दिया गया है। प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध H2 (POR) जारी किया गया है तथा मामले की विवेचना प्रचलित है।इस संबंध में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वन संपदा को क्षति पहुँचाने जैसे अवैध एवं पर्यावरण-विरोधी कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि देवदार जैसे बहुमूल्य वृक्ष जिले की प्राकृतिक धरोहर हैं और इनके संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा वन संपदा को नुकसान पहुँचाने जैसी गतिविधि की जानकारी मिले तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन अथवा वन विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि चम्पावत की देवदार धरोहर के संरक्षण में प्रशासन के साथ-साथ जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।
वन संपदा को क्षति पहुँचाने के मामले में H2 (POR) जारी

