आज दिनांक 24.12.2025 को क्षेत्र पंचायत चम्पावत की द्वितीय बैठक राजकीय इंटर कॉलेज, सिप्टी मैदान में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में विकास से जुड़े 105 से अधिक प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिससे विकासखंड चम्पावत के समग्र एवं सुनियोजित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह सहमति बनी कि अब विकासखंड में सीसी मार्गों के स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से मार्गों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु कूड़ा वाहन संचालन के लिए ₹300 यूज़र चार्ज प्रति पंचायत निर्धारित करने पर भी सर्वसम्मति बनी। इसके अतिरिक्त अन्य कई जनहितकारी प्रस्तावों पर भी सदन की सहमति प्राप्त हुई।ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की वास्तविक जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना है। उन्होंने कहा कि पारित प्रस्तावों के माध्यम से विकासखंड चम्पावत में बुनियादी सुविधाओं को और सशक्त किया जाएगा।जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गए प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए उनके प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।बैठक में दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री आनंद सिंह अधिकारी, ज्येष्ठ प्रमुख श्री मनोज जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री सतीश पांडे, भाजपा जिला महामंत्री श्री मुकेश कलखुडिया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्य, खंड विकास अधिकारी श्री अशोक सिंह अधिकारी समेत विभिन्न अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।



