कोतवाली चम्पावत का आकस्मिक निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

जनपद चंपावत

कोतवाली चम्पावत का आकस्मिक निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के आदेशानुसार
श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत द्वारा दिनांक 06.01.2026 को कोतवाली चम्पावत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

➡️निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर आदि का गहन निरीक्षण किया गया।

🔹 पेंडिंग विवेचनाओं, लम्बित प्रार्थना पत्रों, पंचायतनामा, आईटी एक्ट मामलों के शीघ्र निस्तारण
🔹 ई-बिटबुक, ई-सम्मन, नेटग्रिड के प्रभावी उपयोग
🔹 लम्बित वारंट/सम्मन/नोटिस की शत-प्रतिशत तामील
🔹 संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग
🔹 सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

➡️साथ ही साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930, पोक्सो अधिनियम, नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
माहों से लंबित मामलों के तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश भी दिए गए।

मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत
दिनांक 07.01.2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *