स्वाला सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश, गुणवत्ता से समझौता नहीं: जिलाधिकारी

स्वाला सुधार कार्य में तेजी लाने के निर्देश, गुणवत्ता से समझौता नहीं: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने
स्वाला चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हिल साइड पर निर्मित किए जा रहे 7 बेंचों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने डाउन साइड कटिंग कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कटिंग कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि मार्ग निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जा सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार पहाड़ से अनावश्यक मिट्टी समय रहते हटाई जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही मिट्टी हटाने के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि हिल साइड पर जब सबसे निचला बेंच तैयार हो जाए, तो उसकी जानकारी उन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की कार्ययोजना के अनुसार निरीक्षण किया जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं तथा कार्य निष्पादन के दौरान तकनीकी मानकों एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात प्रबंधन की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *