जनपद चम्पावत
थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा DRINK & DRIVE में वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
➡️ उक्त क्रम में दिनांक 12.01.2026 को थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 पर मरोडाखान के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए (Drink & Drive) एक वाहन चालक को पकड़ा गया।
🔹वाहन चालक शिरोमणि जोशी पुत्र स्व. टीका राम जोशी, निवासी बडोली, थाना चम्पावत (उम्र लगभग 29 वर्ष) को नियमानुसार गिरफ्तार कर वाहन संख्या UK-03-TA-1635 (ऑल्टो कार) को सीज किया गया। मामले में अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
👉 शराब पीकर वाहन चलाना न केवल अपराध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।
पुलिस टीम
▪️ उ0नि0 हेमन्त कठैत (प्रभारी थाना लोहाघाट)
▪️ अपर उ0नि0 त्रिभुवन जोशी
▪️ हे0का0 प्रदीप बोरा
▪️ का0 चंदन सिंह
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चम्पावत
दिनांक : 12.01.2026

