साइबर अपराध, नशा मुक्ति व महिला सुरक्षा पर थाना तामली पुलिस ने किया जनजागरूक

जनपद चम्पावत

साइबर अपराध, नशा मुक्ति व महिला सुरक्षा पर थाना तामली पुलिस ने किया जनजागरूक

श्री अजय गणपति – पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी स्कूलों में छात्रों को साइबर सुरक्षा, रोड सेफ्टी, 112, 1930, गोरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस ऐप, bnss ,bns की जानकारी दिये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों / चौकी प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

उक्त क्रम में आज दिनांक 03.01.2026 थाना तामली पुलिस द्वारा एस.एस.बी. के तत्वावधान में ग्राम पोलप में आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनमानस को भारत–नेपाल सीमा से संबंधित गतिविधियों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस/सुरक्षा एजेंसियों को देने हेतु जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त लोगों को साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों के पालन, एवं महिला अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आमजन को आपातकालीन सहायता हेतु 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (आपात सेवा) एवं 1090 (महिला हेल्पलाइन) के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में सेनानायक, 05वीं वाहिनी एस.एस.बी., अन्य एस.एस.बी. अधिकारीगण तथा संकल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की गई।

मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक – 03.01.2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *