जनपद चम्पावत
क्यू आर टी टीम द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब् पीने तथा उत्पाद मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही।
श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत द्वारा सार्वजनिक स्थाना पर शराब पीने तथा उत्पाद मचाने तथा वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/गठीत क्यू0आर0टी0 टीम को आदेशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक 15.01.2026 को क्षेत्राधिकारी टनकपुर महोदया के निर्देशन एवं श्रीमान प्रभारी निरीक्षक टनकपुर महोदय के नेतृत्व में क्यू आर टी टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन कर उत्पात करने वाले निम्न लिखित 03 व्यक्तियों को थाने लाकर पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की गई ।
1-सुनील कुमार शर्मा पुत्र राजेंद्र कुमार शर्मा निवासी पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर जनपद चम्पावत
2-संदीप प्रसाद पुत्र हरदेव प्रसाद निवासी नया गोठ टनकपुर जनपद चम्पावत
3-रवि भट्ट पुत्र नित्यानंद भट्ट निवासी वार्ड नंबर 8 टनकपुर जनपद चम्पावत
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक – 15.01.2026

