राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चम्पावत में बच्चों के लिए विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समग्र विकास को लेकर जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश
जनपद चम्पावत में बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा रेन बसेरा, नगर पालिका परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों हेतु निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य बच्चों की प्रारम्भिक अवस्था में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर समयबद्ध उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच हेतु विभिन्न विशेषज्ञों की सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिनमें बाल रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नाक-कान-गला, मस्तिष्क रोग, नेत्र रोग एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट, स्त्री रोग, हृदय रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, जनरल फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑडियोलॉजी, मनोचिकित्सा एवं क्लीनिकल साइकोलॉजी जैसी सेवाएँ शामिल रहीं।
इसके अतिरिक्त अर्ली इंटरवेंशन एवं विशेष शिक्षा परामर्शदाताओं द्वारा भी बच्चों एवं अभिभावकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान ही पात्र बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही तैयार किए गए, जिससे अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहूलियत मिल सके।
शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि DDRC के अंतर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों में रोस्टर तैयार कर विशेष रूप से सक्षम (Specially Abled) बच्चों की पहचान की जाए तथा उन्हें नियमित थैरेपी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डाइट शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, ताकि पोषण, व्यवहारिक विकास एवं प्रारम्भिक पहचान के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा पांडे, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल, श्री राजेंद्र गहतोड़ी सहित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. युवराज पंत, चंदन हॉस्पिटल से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक व आमजन उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान
कुल लाभार्थी: 443
0–18 वर्ष आयु वर्ग: 366+
19 वर्ष से अधिक: 77
दिव्यांगता प्रमाण पत्र: 39
मानसिक रूप से ग्रसित बच्चों के प्रमाण पत्र: 27
अन्य बीमारियों से संबंधित प्रमाण पत्र: 12
रोग-वार जाँच एवं उपचार
दन्त रोग: 51
बाल रोग: 92
हृदय रोग: 19 (अन्य 9)
अस्थि रोग: 35
नेत्र रोग: 57
स्त्री रोग: 48
मानसिक रोग: 39
नाक-कान-गला: 62
जनरल फिजिशियन द्वारा उपचार: 66
एनसीडी परीक्षण: 38
टीबी जाँच: 42
टीकाकरण
DPT (5 वर्ष): 03
TD (10 व 16 वर्ष): 15
विशेष सेवाएँ
अर्ली इंटरवेंशन एवं विशेष शिक्षा परामर्श: 27
फिजियोथेरेपी: 16
पोषण परामर्श: 22
स्पीच थेरेपी एवं ऑडियोमेट्री: 19
इसके अतिरिक्त जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से एक लाभार्थी को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई।

