क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत द्वारा थाना लोहाघाट का आकस्मिक निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के आदेशानुसार, श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत द्वारा दिनांक 07.01.2026 को थाना लोहाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तथा विवेचकों का पेंडिंग विवेचना व पेंडिग प्रार्थना पत्र, ई बिटबुक, ई सम्मन, नेटग्रिड, संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग आदि के संबंध में आदेश कक्ष लेकर दिशा निर्देश दिए गए ।
🔹निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर आदि का गहन निरीक्षण किया गया।
📌पेंडिंग विवेचनाओं, लम्बित प्रार्थना पत्रों, पंचायतनामा, आईटी एक्ट मामलों के शीघ्र निस्तारण
📌ई-बिटबुक, ई-सम्मन, नेटग्रिड के प्रभावी उपयोग
📌लम्बित वारंट/सम्मन/नोटिस की शत-प्रतिशत तामील
📌संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग
📌सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
📌महोदय द्वारा 6 माह से अधिक समय से लंबित मुकदमों का तत्काल व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
📌समस्त विवेचकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी विवेचनाओं के संबंध में न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर गवाहों से संवाद स्थापित करते हुए सतर्कता एवं प्रभावी पर्यवेक्षण करें।
📌दो या अधिक एनडीपीएस मामलों में संलिप्त अभियुक्तों पर निरंतर एवं सघन निगरानी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
📌मालखाना एवं अन्य लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
📌गुमशुदा व्यक्तियों एवं बच्चों की तलाश को प्राथमिकता देते हुए, सभी संबंधितों को तेजी से प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए।
🔹महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी कार्यवाही निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ की जाए।
🔹साथ ही साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930, पोक्सो अधिनियम, नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
माहों से लंबित मामलों के तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश भी दिए गए।
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 08.01.2026

