₹56 करोड़ की लागत से फूंगर में बन रही जिला जेल का जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

₹56 करोड़ की लागत से फूंगर में बन रही जिला जेल का जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

आधुनिक सुविधाओं से युक्त 196 बंदियों की क्षमता वाली जेल होगी तैयार

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जनपद चम्पावत में कारागार व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

जनपद के फूंगर क्षेत्र में 103 नाली भूमि पर लगभग ₹56 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जिला जेल का जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रस्तावित जिला जेल में हॉस्पिटल ब्लॉक, 2 पुरुष बैरक, 1 महिला बैरक, 1 सोलिटरी सेल, 1 माइनर सेल, वर्कशॉप सहित अन्य आवश्यक प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे कारागार संचालन को अधिक सुव्यवस्थित एवं मानवीय बनाया जा सके।

लगभग 196 बंदियों की क्षमता वाली इस जिला जेल में 156 पुरुष, 20 महिला बंदियों के साथ-साथ 20 सोलिटरी सेल की व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल, पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएँ।

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, स्पष्ट वर्क प्लान तैयार कर चरणबद्ध ढंग से कार्य करने तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिला जेल परियोजना न केवल जनपद की कारागार क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि बंदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुधार एवं पुनर्वास की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। परियोजना के पूर्ण होने पर जनपद चम्पावत को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित जिला जेल की सुविधा प्राप्त होगी।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्या सहित ब्रिडकुल के सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *