श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के कुशल नेतृत्व में जनपद चम्पावत पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी।
वर्ष 2025 में जनपद चम्पावत पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने में संलिप्त 140 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद कर नशा तस्करों/ अभियुक्तगणों के विरूद्ध 90 अभियोग(90 FIR) पंजीकृत किये गये।
🚨 01जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण-
1- चरस- 26.682 किलोग्राम
2- स्मैक/हेरोइन – 2.263 किलोग्राम
3- एमडीएमए- 5.789 किलोग्राम
4- अफीम- 986 ग्राम
5- नशीले इंजेक्शन – 83 अदद
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में लगभग 17,70,00,000/- रु (सत्रह करोड़ सत्तर लाख ) कीमत के अवैध मादकर पदार्थों की बरामदगी की गयी है।
वर्ष 2025 में जनपद चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगो में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
नशा तस्करों / अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कृत कार्यवाही –
02 मुकदमें (FIR) पंजीकृत कर 06 अभियुक्तगणों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
📌 PIT NDPS ACT अंतर्गत की गयी कार्यवाही – 03 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
📌 27 NDPS ACT(अवैध व्यापार को वित्तपोषित करने और अपराधियों को शरण देने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) – 02 अभियोगों में 03 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवीही की गयी।
📌 29 Ndps act (आपराधिक षड्यंत्र करने वालों/नारकोटिक पदार्थों की बिक्री करने वालों / बेचने वालों/निर्माण करने वालों ओर दुष्प्रेरण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही) –
11 अभियोगों में 30 अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवही की गयी।
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक – 05.01.2025

