सौनपट्टी सांस्कृतिक एवं व्यापारिक मेला रियांसी 2025 पिथौरागढ़ का कल 21-12-2025 को समापन प्रोग्राम माननीय महोदय पिथौरागढ़ विधायक श्री मयूख महर जी वह अन्य गणमान्य नेता गण वह वह हमारे देश के सैनिक व प्रोग्राम संचालन के सभी गणमान्य पदाधिकारी व मेले में आए हुए हजारों की तादात में जनता जनार्दन व मेले की शोभा को चार चांद लगाने में संगीतकारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी जिसमें माया उपाध्याय जी द्वारा लोगों का मनमोहा गया अन्य सभी ग्रामीण इलाकों से आए हुए ग्रामीणों द्वारा मेले का ढेर सारा लुप्त उठाया साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम का समापन कर दिया गया व्यापारिक मिला दो-तीन दिन और रहेगा वह मां अंबिका बेकरी के ओनर श्री विक्की मेहता जी द्वारा प्रोग्राम का बहुत अच्छा संचालन किया गया भगवान से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आप ऐसे ही समाज में अपनी बढ़ चढ़कर भागीदारी कहीं पर भी दीजिए और अपना नाम रोशन कीजिए यही कामना है मेरी और आप लोगों ने जो मुझे सम्मान दिया उसके लिए मैं आजीवन आप लोगों का श्रृणी रहूंगा
🙏🙏🙏
💐💐💐
विकास जनता की आवाज

















