*जनपद चम्पावत**थाना लोहाघाट द्वारा अपने खाने पीने के होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर 01 अभियुक्त को 09 अदद टेट्रा पैक देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार**श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा* जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *मादक पदार्थों की तस्करी* करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 03.01.2026 को क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा अपने होटल बोहरा फास्ट फ्रूट हिटलर मार्केट में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम मोड़ा , पोस्ट पुल्ला , कोतवाली पंचेश्वर,जिला चंपावत उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 09 अदद टेट्रा पैक देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोहाघाट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है* । *गिरफ्तारी टीम* 1- अपर उ0निरी0 त्रिभुवन जोशी थाना लोहाघाट 2- हे0कानि0 सुनील कुमार 3- कानि0 अशोक वर्मामीडिया सेलपुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत दिनांक 03.01.2026
थाना लोहाघाट द्वारा अपने खाने पीने के होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर 01 अभियुक्त को 09 अदद टेट्रा पैक देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

