सौनपट्टी सांस्कृतिक एवं व्यापारिक मेला रियांसी 2025 मेला झोलाखेत खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है यह मेला सांस्कृतिक मेला व व्यापारिक मेला है जो की दूर दराज के इलाकों से आए हुए जनमानस को व्यापार में नजदीकी की सुविधा व सांस्कृतिक कला मंच के जरिए बच्चों को आगे पहुंचाना वह बच्चों की कला को निखारना वह अपने क्षेत्र में नयी गतिविधियों को बढ़ावा देना और जिन बच्चों के पास हुनर होने के बावजूद भी नजदीक में मंच नहीं मिल पाता है उन बच्चों को मंच देना वह उन बच्चों को प्रोत्साहन देना है आज मेले की शुरुआत माननीय दर्जा राज्य मंत्री आदरणीय श्री गणेश भंडारी जी के द्वारा हुई उन्होंने मेले में आए हुए लोगों का अभिवादन किया वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे मां अंबिका बेकरी के स्वामी विक्की मेहता जी कार्यक्रम का बहुत अच्छा संचालन कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कार्यक्रम को आगे बडाते हुये आप लोगों के द्वारा जो मुझे सम्मानित किया गया उसके लिए मैं आप सभी लोगों का तहे दिल से विकास जनता की आवाज न्यूज़ पोर्टल व कमल भंडारी की तरफ से हार्दिक धन्यवाद अदा करता हूं वह मेले के मुख्य आकर्षक व मुख्य कलाकार श्री जितेंद्र तुमक्याल जी को मंच पर आमंत्रित किया वह जितेंद्र तुमक्याल जी के द्वारा अपने रंगारंग गीतों के जरिए मेले में आए हुए लोगों का मन मोह लिया उसके बाद अपने गानों से मशहूर बेबी प्रियंका जी ने अपने गानों से जनता का मन मोहा मेले में आए हुए लोगों ने उनके गानों का खूब लुफ्त उठाया मेले में बच्चों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है क्षेत्र में पहला ऐसा मेला शुरू किया गया है जीस मेले से कई लोग खुश हैं और कई लोगों का जन समर्थन मिल रहा है मेले में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शिरकत की गई मेले में माननीय मनोज सामन्त जी जिला अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह मेला अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह खडायत प्रधान श्री उमेद सिंह व श्री कमलेश खडायत क्षेत्र पंचायत सदस्य व श्री कुंडल गिरी जी व श्री सूरज सिंह अजगला व श्री राजेंद्र सिंह खडायत जी वह अरविंद चंद्र जी मौजूद रहे वह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व 21 दिसंबर को माया उपाध्याय जी मेले की शोभा बढ़ाएंगी तो क्षेत्र की जनता से अनुरोध रहेगा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें 🙏❤️👍💐






